बदायूं: गोवध करके कुंआ में अवशेष फेंकने के दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विजय नगला, अमृत विचार। बजरंग सेना की सूचना पर पहुंची पुलिस को जंगल के एक कुंआ में गोवंश के अवशेष मिले थे। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद गोवध करके कुंआ में अवशेष फेंकने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रहमा के मजरा मुराव गौटिया निवासी असलम के खेत में बने एक कुएं में गोवंश के अवशेष मिले थे। बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष मोहित चौहान की सूचना पर बिनावर और कुंवरगांव थाना पुलिस पहुंची। कुंआ से अवशेष बाहर निकलवाए थे। किसानों को मौके पर बुलाकर थाना क्षेत्र की पुष्टि की थी। घटनास्थल बिनावर क्षेत्र का निकला। पुलिस ने कई संदिग्ध उठाए और पूछताछ की। मंगलवार को गांव मुराव गौटिया निवासी मुख्तयार पुत्र बदरुद्दीन और गांव मिलक गौटिया निवासी जारिफ अली पुत्र शौकत अली को दोषी पाया। दोनों को जेल भेजा गया है। खुलासे की टीम में उपनिरीक्षक शेरपाल सिंह, छोटे लाल सिंह, हेड कांस्टेबिल योगेश कुमार व हिरदेश कुमार रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: लोन माफ होने पर भी वसूली का दबाव, बैंक कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार