शाहजहांपुर: होली पर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। होली पर अधिकांश लोग अपने घरों को वापसी करते है। अधिकांश ट्रेनों में एसी थ्री स्लीपर और थ्री टायर स्लीपर में आरक्षित सीट मिलना मुश्किल हो गया है। कुछ ट्रेनों में वेटिंग काफी है और कुछ ट्रेनों में नो रूम है। पंजाब और दिल्ली से पूरब की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन रेल प्रशासन की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की गई है।

अधिकांश लोग पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा प्रदेश में घर छोड़कर बच्चों को लेकर नौकरी कर रहे हैं। इसके अलावा बिहार प्रदेश के लोग भी अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे हैं। होली के पर्व पर अधिकांश लोग अपने घरों को वापसी करते है। होली का पर्व 14 मार्च को है। लोगों ने दिल्ली और पंजाब से आने वाली ट्रेनों में एक माह पूर्व एसी और स्लीपर में रिजर्वेशन करा लिया था। अब पूरब की ओर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, पंजाब मेल, पुरबिया एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग काफी लंबी है और कुछ ट्रेनों में एसी थ्री टायर और स्लीपर में नो रूम की स्थिति हो गई है। ट्रेन संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस में स्लीपर में 70 से ऊपर, थ्री एसी में 35 से ऊपर,  2 एसी में 15 से ऊपर, ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में स्लीपर में 30 वेटिंग, 3 एसी में 15 वेटिंग, 11 मार्च से 13 मार्च तक सीट फुल, ट्रेन संख्या 13006 पंजाब मेल में स्लीपर में कोई बर्थ नहीं, 3 एसी में कोई बर्थ नहीं, ट्रेन संख्या 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस में स्लीपर में 50 से ऊपर, 3 एसी में 12 से ऊपर वेटिंग, 2 एसी में 8 से ऊपर वेटिंग, ट्रेन संख्या 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में स्लीपर में 30 से ऊपर वेटिंग, 3 एसी में 20 से ऊपर वेटिंग, ट्रेन संख्या 15280 पुरबिया एक्सप्रेस में स्लीपर में 100 से अधिक, 3 एसी 50 से ऊपर अधिक, 2 एसी में 20 से अधिक, ट्रेन संख्या 15716 गरीब नमाज एक्सप्रेस स्लीपर में 50 से अधिक, ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस में स्लीपर में 150 से अधिक, 3 एसी में 50 से अधिक, 2 एसी में 15 से अधिक वेटिंग है। लोग रिजर्वेशन काउंटर पर आते हैं और फार्म भरकर देते है तो पता चलता है कि ट्रेन में नो रूम है या फिर वेटिंग अधिक है। इसलिए लोग वापस हो जाते है। लेकिन रेल प्रशासन की ओर से अभी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की गई है।

अब तत्काल टिकट ही सहारा
ट्रेनों में बर्थ के लिए नो रूम और वेटिंग अधिक होने पर लोग परेशान हैं। लोगों को इस बात की चिंता है कि होली के समय बच्चों को लेकर घर पहुंचेंगे। कुछ लोगों ने स्लीपर में वेटिंग करा ली है। लेकिन स्लीपर में वेटिंग टिकट पर अनुमति नहीं है। लोगों का अब एक ही सहारा है कि होली के समय तत्काल टिकट के लिए प्रयास करेंगे। तत्काल टिकट मिल गया तो बहुत ही अच्छा है।

होली पर दिल्ली के लिए बसें बढ़ाई जाएगी
एआरएम राम प्यारे ने बताया कि स्थानीय डिपो निगम की 132 बसें है और 77 अनुबंधित बसें है। दिल्ली रूट पर निगम की करीब 25 बसें संचालित होती हैं। वर्तमान समय में एक दर्जन बसें दिल्ली रूट पर चल रही हैं। क्योंकि अधिकांश बसें कुंभ में चली गई हैं। कुंभ मेला खत्म होने के बाद बसें वापस आ जाएंगी। होली पर दिल्ली रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शिकायत लेकर थाने पहुंचा था, दरोगा ने पीड़ित को ही हवालात में डाला

संबंधित समाचार