लखीमपुर खीरी: जंगली सुअर के मांस के साथ दो शिकारी गिरफ्तार, पांच भागे
लखीमपुर-खीरी/बेलरायां,अमृत विचार: उत्तर निघासन की बेलरायां वन रेंज (नार्थ) के वन क्षेत्राधिकारी ने एसएसबी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव फरेंदा के निकट दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अन्य शिकारी मौका पाकर भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चालान भेजा गया है। भागे आरोपियों की तलाश में वन विभाग की टीमें लगी हैं।
होली का त्योहार नजदीक आते ही दुधवा नेशनल पार्क में वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं। इसको लेकर उत्तर निघासन बेलरायां वन रेंज के वन क्षेत्राधाकिरी ने क्षेत्र में गस्त तेज कर दी है। क्षेत्र में मुखबिरों का जाल बिछाकर नार्थ रेंज की टीमें लगातार गस्त कर रही हैं।
वन क्षेत्राधिकारी बेलरायां भूपेंद्र सिंह बुधवार की तड़के वह एसएसबी की टीम के साथ गस्त पर थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार कर आ रहे हैं। टीमों ने घेराबंदी कर गांव फरेंदा निवासी अतीक खान और राजेश को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि गन्ने के खेतों का फायदा उठाते हुए पांच अन्य आरोपी भाग जाने में सफल रहे।
टीम ने आरोपियों के कब्जे से सुअर का मांस और कई खाबड़ बरामद की हैं। वन रेंज कार्यालय पर वन्य जीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान भेजा गया है। उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकारी भूपेंद्र सिंह बताया होली के त्योहार के मद्देनजर वन जीवो के शिकार करने वालो पर कड़ी नजर रहेगी
वन टीम ने एसएसबी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सुअर का मांस और कई खाबड़ बरामद हुई है। वन जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। होली को देखते हुए शिकारियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है- भूपेंद्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी, उत्तर निघासन रेंज बेलरायां।
यह भी पढ़ें- बरेली: शादी के तीन दिन बाद दुल्हन ने की ये कांड, दूल्हा बेहोश
