अब सफाई कर्मी पार्षदों के घर में देंगे अपनी बायोमेट्रिक हाजिरी
हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर निगम ने अपने सफाई कर्मियों के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब निगम के सफाई कर्मी व सफाई नायक संबंधित वार्ड के पार्षद के घर में अपनी उपस्थिति लगाएंगे। इसके लिए सभी वार्डों के पार्षदों के घरों में बॉयोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी, जिसमें प्रतिदिन कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। मेयर गजराज बिष्ट ने बुधवार को सफाई नायकों और स्वच्छकार समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्णय लिया।
बुधवार को नगर निगम में हुई बैठक में उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे और समस्याएं सुनी। इस पर उन्होंने निर्णय लिया कि जिस वार्ड में सफाई कर्मी और सफाई नायक की ड्यूटी है वहीं पर उनकी उपस्थिति लगवा दी जाएगी। इसके लिए पार्षद आवास को चुना गया। यहां पर बॉयोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। कहा कि इससे शहर को स्वच्छ बनाने में हमें मदद मिलेगी।
इसके अलावा सफाई नायकों ने बताया कि अधिकांश कर्मचारियों के पास सफाई उपकरण नहीं हैं। साथ ही आईकार्ड नहीं बने हुए हैं और बैठने के लिए पर्याप्त जगह तक उपलब्ध नहीं है। सफाई नायकों ने कहा कि उन्हें चिकित्सा इंश्योरेंस आदि की सुविधा दी जाए। जिस पर मेयर ने उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी को आईकार्ड दिए जाएंगे जिससे उनकी अपनी पहचान होगी और बायोमेट्रिक में उपस्थित दर्ज होने से सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलते रहेगी।
कहा कि सफाई कर्मचारी नगर निगम का सबसे प्रमुख अंग हैं। कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहेगी तो शहर सुंदर नजर आएगा। गजराज ने कहा कि वार्डों में सफाई नहीं होने को लेकर उनके पास कम से कम शिकायतें पहुंचनी चाहिए और सभी सफाई नायक अपने वार्डों में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाकर काम करें। कहा कि अक्सर देखा जाता है कि शहरवासियों की शिकायतें रहती हैं कि स्वच्छता समिति में नेताओं के नाते-रिश्तेदार होते हैं और वे आम जनता की समस्याओं को अनदेखा करते हैं। जिस पर मेयर ने कहा कि कर्मचारी कोई भी हो, लेकिन उसे अपनी जिम्मेदारी ढंग से निभानी होगी। इस दौरान 26 सफाई नायकों सहित नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, उत्तरांचल स्वच्छकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार राजौर, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी राहत मसीह आदि मौजूद रहे।
