दिल्ली: CM चुने जाने पर रेखा गुप्ता को गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई, जानें क्या कहा
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेगी।
गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी। दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से भाजपा को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी।’’
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से भाजपा विजयी हुई है। बुधवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, ओमप्रकाश धनखड़ और चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा की मौजूदगी में रेखा गुप्ता को नेता चुना गया। वहीं, पार्टी ने दिल्ली में अभी कोई उपमुख्यमंत्री नहीं चुना है। रेखा गुप्ता कल रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगी। बता दें कि करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी काबिज हुई है।
यह भी पढ़ें : Delhi CM : दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता, विधायक दल की नेता चुनी गईं, कल लेंगी शपथ
