बोर्ड परीक्षा को लेकर 11 सेक्टरों में बांटा जिला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं कल (शुक्रवार) से 11 मार्च तक होंगी।   सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनपद को 11 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन बनाने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के बाहर बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है।


कल  से उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसे लेकर शहर के  28 परीक्षा केंद्रों सहित जिले के समस्त 107 परीक्षा केंद्रों में सिटिंग अरैंजमेंट सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल में  3904 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में कुल 3600 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

संबंधित समाचार