Bareilly: बूंदाबांदी ने कराया ठंड का एहसास, फसलों को होगा फायदा
रामपुर, अमृत विचार: सुबह से हो रही बूंदाबांदी ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है। बूंदाबांदी के साथ 16 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. लक्ष्मीकांत बताते हैं कि बूंदाबांदी से गेहूं, गन्ना, आलू, सरसों, मटर, चना और मसूर की फसलों को लाभ मिलेगा।
बूंदाबांदी से किसानों को राहत मिली है किसान प्रमोद मौर्य बताते हैं कि इस समय बसंत कालीन गन्ने की बोआई हो रही है बूंदाबांदी गन्ने के लिए अमृत है। बूंदाबांदी से दलहनी और तिलहनी फसलों के लिए लाभ है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में 1 लाख 45 हजार 92 हेक्टेयर गन्ना रकबा है बूंदाबांदी से गेहूं की फसल में हल्की सिंचाई हो गई है। किसान मोहम्मद अहमद का कहना है कि बूंदाबांदी से मटर, आलू समेत तमाम सब्जियों को लाभ मिला है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: आलू के खेत में मिला युवक का शव, परिजन बोले- प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
