मुरादाबाद: कांग्रेस कार्यालय को गिराने की साजिश करने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद, अमृत विचारः जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अनुज सिंह से मिला। इसके बाद डीएफओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी व डीएफओ को बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय चौराहा गुरहहट्टी गंज पर पहली व दूसरी मंजिल पर लगभग 60 वर्षों से संचालित है। लगभग 18 वर्ष पूर्व एक आभूषण विक्रेता ने कार्यालय के बराबर में एक मकान खरीदा। उसके बाद से ज्वेलर्स व उसके दो लड़के कांग्रेस कार्यालय को संचालित करने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। कार्यालय का पानी का पाइप भी काट दिया है।
ज्वेलर्स ने कांग्रेस कार्यालय के भूतल पर दो दुकानें और खरीद ली हैं। उन दुकानों में से एक दुकान में बिना किसी अनुमति के मिट्टी की खोदाई करा रहा है जिससे कांग्रेस कार्यालय की दीवारें कमजोर हो जाए। उनके द्वारा रोजाना दीवारों की जड़ों में पानी डाला जाता है, जिससे कांग्रेस कार्यालय की दीवारों में सीलन रहने लगी है व दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं। पूरी बिल्डिंग नीचे की ओर धंस रही है इससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
आरोप लगाया कि ज्वेलर्स व उसके लड़कों ने बिल्डिंग में स्थित बहुत प्राचीन व हरा वट वृक्ष को बिना किसी अनुमति के काट दिया है जिसका कुछ हिस्सा कांग्रेस कार्यालय की दीवार पर भी गिरा हुआ है।
जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि ज्वेलर्स व उसके दोनों बेटों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में अमीरुल हसन जाफरी, विवेक अग्रवाल, श्यामसरन एडवोकेट, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेंद्र बाल्मीकि, मोहतसिम मुख्तार, मो.नाजिम, मंगल सेन आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चंदरानी अस्पताल के मेडिकल स्टोर की दवा मिली अधोमानक
