ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव रवाना पट्ठी ऊदा निवासी कुंवरपाल ने बताया कि उसका छोटा भाई 20 वर्षीय यशपाल वेल्डिंग का काम करता था। वह बुधवार को किसी काम से साइकिल से ढकिया गया था, लेकिन उसके बाद वह लौटकर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर आलू के खेत में युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए। जानकारी मिलने पर मृतक का भाई कुंवरपाल भी मौके पर पहुंचा। फिर उसने पुलिस को सूचना दी।
कुंवरपाल ने बताया कि आरोपी लाखन की बेटी को उसका भाई यशपाल ले गया था, जिसके बाद इस मामले में यशपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया था और यशपाल जेल चला गया था। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी के पिता लाखन, उसके बेटे राजेश, जिला पंचायत सदस्य मनोज प्रधान और एक अन्य सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: नकाबपोश चोरों ने कबाड़ के गोदाम से 5 लाख का माल समेटा, सीसीटीवी में कैद
