बरेली: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत
बरेली, अमृत विचार। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार बस ने दो घरों के चिराग को बुझा दिया, दोनों छात्र एक बाइक पर स्कूल जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बस ने उनको टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
हादसा अग्ररास रोड पर रामियापुर गांव के पास हुआ, जब एक स्कूली बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। भोजीपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अर्जुन और मनोज के रूप में हुई शिनाख्त
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रामियापुर निवासी 9 वीं कक्षा के अर्जुन पुत्र कल्याण सिंह और 10 वीं कक्षा के मनोज पुत्र नत्थू सिंह दोनों की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, वहीं, स्थानीय लोग इस हादसे से आक्रोशित हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
लापरवाही से तेज रफ्तार बस दौड़ा रहा था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी जिससे जैसे ही बस की चपेट में बाइक आई काफी दूर तक बाइक को बस घसीटते हुए ले गई जिससे दोनों छात्र की मौके पर ही मौत हो गई,
बुझ गए चिराग
हादसे में मनोज और अर्जुन की मौत हो गई, जिससे दो घर के चिराग बुझ गए, सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुच गए, परिजनों ने जैसे ही उनके शव देखे वो बेसुध होकर गिर गए, दो छात्रों की मौत से हर तरफ गम की लहर दौड़ गई,
अरविंद यादव ने बताया कि दोनों मेरे भतीजा थे जो सुबह खेत के तरह निकले थे खेत में पहुंचकर देखा की बस बहुत तेज आ रही है तो वह साइड से खड़े हो गए। बस की रफ्तार इतनी तेज थी जिसके कारण चालक उसे रोक नहीं पाया और जाके दीवार से तकरा गया। जिसके कारण दोनों उसके चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: जांच में कुछ कमियों को दिखाकर पीडब्ल्यूडी ने की क्लीन चिट देने की तैयारी
