Kanpur: चेक गेट से होगी अवैध खनन करने वाले वाहनों की निगरानी, डिस्टिक मिनिरल फंड से खनन प्रभावित क्षेत्रों में होंगे काम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अवैध खनन वाले वाहनों की 24 घंटे निगरानी के लिए जिले में चेक गेट लगाए जाएं। चेक गेट पीटी जेड कैमरा, आरएफआईडी स्कैनर की सुविधाओं से लैस रखा जाए। इससे खनिज परिवहन करने वाले वाहनों का रियल टाइम चेकिंगकी जा सकेगी। यह आदेश गुरुवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम व डिस्टिक मिनिरल फंड कमेटी की बैठक में दिए। 
 
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध खनिज वाहनों की नियमित निगरानी में हीलाहवाली न बरती जाए। कैमरे व स्कैनर से चेक गेट परिपूर्ण रहे। बिना परिवहन प्रपत्र वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। ऑनलाइन चालान जेनरेट किया जाए। जुर्माना धनराशि की वसूली संबंधित वाहन स्वामी से कराई जाए। 
 
इससे राजस्व में वृद्धि होगी और अवैध खनन परिवहन पर भी प्रभावी रोक लगेगी। डिस्टिक मिनिरल फंड के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, विद्यालयों में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, कौशल विकास, सिंचाई, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में उक्त फंड से काम कराया जा सकता है। संबंधित अधिकारियों से फंड की उपलब्धता के अनुसार मांग पत्र प्राप्त कर खनन प्रभावित क्षेत्र में काम कराए जाए। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दिव्या, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, जिला खनन अधिकारी सनी कौशल आदि रहे।
 

संबंधित समाचार