Kanpur: श्रद्धालुओं की सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ी भीड़, ट्रेनों के कोचों में पैर रखने की जगह नहीं, दरवाजे पर बैठकर किया सफर
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर आवाजाही की भीड़ गुरुवार से फिर सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ने लगी। प्रयागराज जाने वाली मेला स्पेशल व रूटनी ट्रेनों के कोचों में पैर रखने की जगह नहीं मिली। गलियारे, बाथरूम और दरवाजों पर बैठकर श्रद्धालुओं ने सफर किया। यहीं हाल वापसी की ट्रेनों का रहा। श्रद्धालु 17 मेला स्पेशल से महाकुंभ गए और 19 ट्रेनों से लौटे। विभिन्न रूटों पर गतव्य पर पहुंचने के लिए श्रद्धालु ट्रेनों का इंतजार करते रहे। यात्रियों के लिए सेंट्रल से मेमू रैक चलाई गई।
महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान में जनसैलाब की संभावना से श्रद्धालु उससे पहले संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ रवाना हो रहे हैं। इससे गुरुवार को सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रही। वहीं वापसी में भी काफी श्रद्धालु आए। ट्रेनों में भीड़ होने के कारण यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने व उतरने में मशक्कत करनी पड़ी। कई ट्रेनों में धकियाकर रास्ता बनाना पड़ा। लाइनों से होकर दूसरे प्लेटफार्मों पर पहुंचने वाले यात्रियों से सुरक्षा कर्मियों ने नाराजगी जताई। वहीं दरवाजों पर खड़े होकर यात्रा करने वालों को अंदर भेजा गया। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्मों पर क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे कर्मी और फुट ओवरब्रिज, सीढ़ियों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
होल्डिंग एरिया में रोके जाएंगे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को महाकुंभ भेजने की तैयारी पूरी है। भीड़ की संभावना को देखते हुए यात्री सुविधा व सहुलियत पर पहले ही काम कर लिया गया है। जिससे अचानक कोई समस्या न हो। यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता में डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह व एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने दी।
डिप्टी सीटीएम ने कहा कि आखिरी अमृत स्नान पर भीड़ जुटने की संभावना है। जिसे देखते मेला स्पेशल, मेमू रैक, सुरक्षा व्यवस्था सभी पर पहले से तैयारी है। खास बात यह होगी कि भीड़ को पहले होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा। ट्रेन आने पर प्लेटफार्म पर उतने ही यात्री भेजे जाएंगे, जो बगैर धक्कामुक्की के बैठ सके। ट्रेनें जरूरत पड़ी तो हर 20 मिनट में चलाई जाएंगी, लेकिन भीड़ प्लेटफार्म पर नहीं होने दी जाएगी। वापसी के यात्रियों के लिए मेमू रैक की भी व्यवस्था है। जरूरत पर तत्काल चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है।
