Gonda News: प्रत्येक केंद्र पर लगाए जायेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट, चार जोनल व 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे बोर्ड परीक्षा की निगरानी
Gonda, Amrit Vichar : 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की और परीक्षा के तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए पूरे जिले को चार जोन और 19 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहकर परीक्षा की निगरानी करेंगे। डीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला पंचायत सभागार में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैंठक में सभी उप जिलाधिकारी,स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक डा रामचंद्र ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन तरीके से संपन्न कराए जाने के संबंध में की गई तैयारी की जानकारी दी जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें और बोर्ड की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम में सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए परीक्षा को सफल बनाएं। डीएम ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 4 जोनल मजिस्ट्रेट व 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं जो परीक्षा की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी। बोर्ड परीक्षा में प्रशासन के सभी अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों के लिए केंद्र पर पानी की व्यवस्था, आने-जाने के लिए ट्राफिक की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रामचन्दर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-Ayodhya loot : कार सवार बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर डीजे संचालक को लूटा
