Ayodhya loot : कार सवार बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर डीजे संचालक को लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar: थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात लग्जरी वाहन सवार लोगों ने एक डीजे संचालक को लूट लिया। पीड़ित ने इसकी जानकारी तुरंत 112 पुलिस से करते हुए थाने में लिखित शिकायत की है।

 घटना तारुन थाना अंतर्गत तकमीनगंज बाजार की है। जहां केवलापुर गांव निवासी लालू कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि परिवार के जीवकोपार्जन के लिए शादी विवाह में डीजे बजाने का कार्य करता है। गुरुवार रात करीब ढाई बजे डीजे बजाकर लौट कर दुकान पर सामान उतार रहा था। इसी दौरान एक कार से 5-6 लोग पहुंचे और रुक कर अयोध्या जाने का रास्ता पूछने लगे। थोड़ी देर बाद ही सभी लोग उतरे पीड़ित और उसके साथी को पकड़ लिया।

आरोपियों ने बोला कि चिल्लाओगे तो गोली मार देंगे। इसी दरमियान पीड़ित का डीजे की दो बड़ी मशीन, एक छोटी मशीन, एक मिक्सर, 12 चैनल, डी मैक्स लाइट जिसकी अनुमानित कीमत 1,38,000 को अपनी गाड़ी पर लाद कर जबरन उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया शिकायत मिली है, जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Gonda News : सब्जी लेकर लौट रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार