लल्ला भैया की बहन पूर्व विधायक बृज कुंवरि का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बरगदी राजघराने में लगातार शोक की लहर दौड़ रही है। अभी पिछले माह लल्ला भैया का निधन हुआ था। अब उनकी बहन पूर्व विधायक बृज कुंवरि का भी बीती रात लखनऊ में इलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया। इस खबर से बरगदी कोट परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

गौरतलब है अभी बीते 23 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का निधन हो गया था। जिसे बरगदी परिवार अभी भूल भी नहीं पाया था, इसी बीच उनकी बहन पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह के निधन की खबर से कोहराम मच गया है। बृज कुंवरि 2012 में करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर विधायक चुनी गईं थी। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिनका लखनऊ के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। बरगदी कोट स्थित उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।

यह भी पढ़ेः फर्जी दस्तावेज लगाकर बना हेड कांस्टेबल, ADG के आदेश पर दर्ज हुआ केस

संबंधित समाचार