रामपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के बाद परिवार मे मातम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार। शाहबाद-पटवाई मार्ग पर हुए देर शाम हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों  में कोहराम मच गया। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव बहादुर गंज निवासी मुन्ना लाल का 28 वर्षीय बेटा नरेश मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह  पटवाई थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में किसी रिश्तेदार के यहां पर शादी समारोह में शामिल होने आया था। वहां से देर शाम को लौटते समय चंदनपुर गांव के पास कार सवार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक सड़क पर गिर गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी आ गई। उसके युवक को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने शुक्रवार रात को उसे मृत घोषित कर दिया। जानकरी मिलने के बाद परिजन आ गए। जहां शव को देखकर रोना पीटना मचा दिया। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक की पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
नरेश की मौत के बाद उसकी पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी दो साल की बेटी गुड़िया पापा-पापा पुकार रही है। उसका गुजारा अब कैसे होगा मृतक दो भाइयों और बहन के बीच में तीसरे नंबर पर था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे दिन मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा रहा।

ये भी पढ़ें - रामपुर: जिला कारागार में महाकुंभ स्नान, 250 पुरुष और 15 महिला बंदियों ने लिया पुण्य लाभ

संबंधित समाचार