Job: हजारों लोगों को इजरायल, जर्मनी और जापान में नौकरी करने का सरकार दे रही मौका, 40 साल की उम्र के लोग भी कर सकते हैं Apply

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। विदेश में नौकरी की चाहत रखने वाले युवक और युवतियों के लिए सुनहरा मौका है। सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई कदम उठा रही है। उसी के तहत इजरायल, जर्मनी और जापान में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी बताई जा रही है।

लखनऊ मंडल के सहायक निदेशक (सेवा) ने बताया है कि युवकों और युवतियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों के इजरायल, जर्मनी और जापान में नर्सिंग, केयर गिवर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया है कि इजरायल के लिए 5000 नर्सिंग, केयर गिवर, असिस्टेंट नर्स की जरूरत है। इस पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा एवं कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव रखने वाले पुरुष/महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिसमें 90 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है।

जर्मनी के लिए कुल 250 असिस्टेंट नर्स के पदों के लिए पुरुष/महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिसके लिए योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा, बीएससी, जीएनएम का डिप्लोमा के साथ एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आयु सीमा 24 से 40 वर्ष है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है। वहीं जापान के लिए कुल 50 केयर गिवर की जरूरत है। यहां के लिए भी पुरुष/महिला अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिसके लिए योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा तथा एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आयु सीमा 20 से 27 वर्ष निर्धारित है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है।

इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विदेशों में आकर्षक वेतन पर कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं अथवा पोर्टल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में तीमारदार को गार्डों ने पीटा, Video सोशल मीडिया पर वायरल

संबंधित समाचार