बदायूं: पशु क्रूरता...कुतिया और पिल्ले को मारने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। उझानी क्षेत्र में डंडा मारकर कुतिया और पिल्ले को मारने के मामले में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चार दिन पहले कुतिया और पिल्ले का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था के अध्यक्ष व पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा उझानी के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बताया कि 18 फरवरी देर शाम संस्था के सदस्य श्याम शर्मा ने उन्होंने सूचना देकर बताया था कि बाजार कलां स्थित बिहारी जी मंदिर के पास से गुजरने पर उन्हें कुत्ते की आवाज सुनाई दी थी। वह कुत्ते के पास पहुंचे। जहां एक लड़का काले रंग के लेबरा प्रजाति के कुत्ते के साथ था। उसके हाथ में डंडा था और पास में ही कुतिया घायल पड़ी थी। श्याम ने उस लड़के को रोकना चाहा लेकिन वह अपना कुत्ता लेकर भाग गया। श्याम घायल कुतिया को पशु चिकित्सालय ले जाने की तैयारी में थे लेकिन कुतिया की मौत हो गई। पास में ही पिल्ला भी मृत पड़ा था। आसपास के लोगों ने बताया कि मोहल्ला कश्यप पुलिया निवासी विष्णु पुत्र नत्थू कश्यप अक्सर अपना कुत्ता घुमाने लाता है। गली के कुत्तों के भौंकने पर वह डंडे से कुत्तों को पीटता है। उस कुतिया और पिल्ले को भी विष्णु ने ही मारा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम आदि में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कुत्ते पर बर्बरता करने का वीडियो वायरल
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव एभिया में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। एक युवक ने कुत्ते के साथ बर्बरता की। कुत्ते की पूंछ और गर्दन पकड़कर हवा में लहराकर जमीन पर दूर फेंक दिया। कुत्ता युवक की ओर मुड़ा तो युवक ने कुत्ते को डराकर भगा दिया। जिसके बाद युवक हंसता हुआ वहां से चला गया। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने थाना मूसाझाग पुलिस से शिकायत की है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : घर में अकेली देखकर महिला से दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

संबंधित समाचार