रामपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भोट, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर मटर की बोरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली में बैठे किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया है।
  
क्षेत्र के तालकपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सईद अहमद अंसारी शनिवार को शाम 4 बजे अपने खेत से तोड़ी गई मटर की फलियों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बिलासपुर मंडी जा रहे थे। ट्रैक्टर उनका रिश्तेदार चला रहा था। वह ट्राली में भरी मटर की बोरियों के उपर बैठे थे। नेशनल हाईवे पर लालावाला बाग के  पास पहुंचते ही उनके पीछे आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से ट्राली में लदी बोरियों पर बैठे सईद अहमद हाईवे पर गिर पड़े। इसके बाद डंपर चालक हाईवे पर गिरे किसान को कुचलता हुआ डंपर समेत मौके से भाग गया। गंभीर रूप से घायल किसान को रोड पर तड़पता देख तमाम राहगीर मौके पर एकत्र हो गए व थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने  घायल किसान को जिला चिकित्सालय भिजवाया।

चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि सड़क हादसे में तालकपुर गांव निवासी सईद अहमद की मौत हो। मृतक के चाचा फाजिल अहमद की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के बाद परिवार मे मातम

संबंधित समाचार