समाज को सही दिशा में लेते हैं हाफिज: मौलाना सिराज
अयोध्या, अमृत विचार: जामिया हुसैनिया मोहल्ला बछड़ा में हिफ्ज कुरान की शिक्षा पूर्ण करने वाले पांच छात्रों को बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के वक्ता और इमाम मुफ्ती अब्दुल बातिन ने उनके सिर पर पगड़ी बांध कर हाफ़िज की पदवी दी। आयोजन जामिया के संस्थापक व प्रबंधक कारी इरफान अहमद हलीमी की अध्यक्षता में हुआ। संचालन मुफ्ती मोहम्मद जियाउद्दीन कासमी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हाफिज बशीर सुबहान ने कुरान पाक की आयत पढ़ कर किया। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना अहमद सिराज उमरी ने कहा कि हाफिज बनना सौभाग्य की बात है। हाफ़िज़ पर अल्लाह की खास रहमत होती है। वह समाज को सही दिशा में लेकर चलने के क़ाबिल माना जाता है। बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के खतीब व इमाम मुफ्ती अब्दुल बासित ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह पाक ने कुरान में कहा कि मुसलमानों तुम पर अगर कोई मुसीबत आए तो कतई घबराए नहीं बल्कि उस मुसीबत का डट कर मुकाबला करो और सब्र का दामन मजबूती से पकड़े रहना।
मदरसा जामिया अरबिया हुसैनिया बछड़ा के छात्रों ने अरबी उर्दू फारसी हिन्दी और अंग्रेजी में कई कार्यक्रम पेश किया। मुफ्ती इमरान अहमद कासमी, मुफ्ती अफजाल अहमद कासमी, मुफ्ती जिया उद्दीन कासमी, कारी इरफान अहमद हलीमी, मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना सलमान, मौलाना अब्दुल कय्यूम, मौलाना जहीर अब्बास, मुफ्ती फुरकान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः Champions Trophy 2025: अपने लिए न खेलें... IND vs PAK मैच से पहले शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान को जरूरी सलाह
