Sultanpur News : धूमधाम से मनाई संत गाडगे की 149वीं जयंती, समाज के मेधावी सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Sultanpur, Amrit Vichar: समाज सुधारक संत गाडगे जी की 149वीं जयंती का आयोजन तीकोनिया पार्क में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेरियार समभोले वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से अच्छे लाल कनौजिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध वंदना से किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनुप संडा ने समाज को शिक्षित होने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। वहीं, डॉ. राजकरण ने हिंदू कोड बिल और महिलाओं के अधिकारों पर प्रकाश डाला। भगवान दीन यादव ने समाज को अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी। मुख्य अतिथि अच्छे लाल कनौजिया ने संत गाडगे छात्रावास निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक लाने वाले 26 छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की किताबें देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 25 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन विजय भास्कर और राजेश कनौजिया ने किया। आयोजक राकेश चौधरी और सह-आयोजक पन्ने लाल ने अतिथियों और समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थापक बृजलाल, जिला अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद, सचिव सुरेश लाल, सुभाष चौधरी, इं. बृजेश कनौजिया, कमलेश कुमार आदि रहे। 

यह भी पढ़ें-Sultanpur News : दिनेश जिलाध्यक्ष तो राम आशीष जिलामंत्री निर्वाचित

संबंधित समाचार