UP Board Exam : जिले के 127 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे 79,666 विद्यार्थी, हर सेंटर पर Static Magistrate करेंगे निगरानी
Sultanpur, Amrit Vichar : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा सोमवार से जिले के 127 केंद्रों पर शुरू हो रही है। पहले दिन अनिवार्य विषय हिंदी में कुल 79,666 विद्यार्थी बैठेंगे। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होने वाली बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे के किए जा रहे हैं। शहर के जीआईसी में बनाए गए आनलाइन मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से जहां परीक्षा के दौरान पल-पल नजर रखा जाएगा, वहीं छह सचल दल भ्रमणशील रहते हुए लगातार केंद्रों पर छापेमारी करेंगे।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए महकमा ने कमर कस ली है। दो पलियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में पहले दिन सोमवार को सुबह 8ः30 से 11ः45 बजे तक हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी व इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान का पेपर होगा। द्वितीय पाली में 2 से 5ः15 बजे तक इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी और हाईस्कूल की हेल्थ केयर की परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 127 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। जहां पर कुल 79,666 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें हाईस्कूल के 39,785 और इंटरमीडिएट के 39,881 विद्यार्थी नामांकित है।
केंद्र व्यवस्थापकों ने की कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व सह केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कक्ष निरीक्षक शामिल हुए। केंद्रों पर परीक्षा कक्षों में डेस्क स्लिप चस्पा करने समेत कार्य किए गए। कई केंद्रों पर बच्चे व उनके अभिभावक पहुंचकर अपना सेंटर देखा।
पांच जोन में बांटा गया है जिला
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को पांच जोन में बांटा गया है। सभी जोन के उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। साथ ही 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 127 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी लेंगे। साथ ही 127 केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक होंगे।
इन नंबरों पर की जा सकती है शिकायत
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए किसी भी तरह की समस्या के निदान के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी बनाए गए डीआईओएस रविशंकर के नंबर 9454457329, परीक्षा प्रभारी जीतेंद्र कुमार दूबे के नंबर 9454758550 पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी तरह की समस्या की शिकायत कर निदान पाया जा सकता है।
छह सचल दस्ते रखेंगे नजर
नकल विहीन व सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए जिले में 127 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हर केंद्र पर स्ट्रांग रूम बन गए है और डबल लॉक वाली अलमारी की व्यवस्था है। केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर क्रियाशील रखने की हिदायत दी गई है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने जिला स्तरीय छह सचल दल बनाया है। इनमें पहले दल का नेतृत्व डीआईओएस रविशंकर खुद करेंगे। वहीं, शहर के राजकीय इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। परीक्षा कराने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं पर्याप्त सुरक्षा में केंद्र व्यवस्थापक यहां लाकर जमा करेंगे।
कक्षा छात्र छात्रा कुल
हाईस्कूल 20553 19232 39785
इंटरमीडिएट 19768 20113 39881
स्ट्रांग रूम की एक चाबी थाने में होगी जमा
24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सुरक्षित बनाने के लिए इस बार नई व्यवस्था लागू की गई है। थानाध्यक्षों को पहली बार स्ट्रांग रूम की एक चाबी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्ट्रांग रूम में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की लॉग बुक में एंट्री अनिवार्य होगी और परीक्षा समाप्त होने के बाद इस लॉग बुक को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है। स्ट्रांग रूम व डबल लॉक की तीन चाबियां होंगी। थानाध्यक्ष, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के पास एक-एक चाबी रहेगी। बिना थानाध्यक्ष या उनके नामित प्रतिनिधि की उपस्थिति के स्ट्रांग रूम नहीं खुलेगा। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर एंट्री की निगरानी रखी जाएगी।
स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक भेजे गए प्रश्नपत्र
शनिवार को सदर, लंभुआ और जयसिंहपुर तहसीलों के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्रों के शील्ड कार्टन बॉक्स और बंडल स्लिप भेजे गए। परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि परीक्षा के दिन थानाध्यक्ष या नामित दरोगा समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे और जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
पहली बार स्ट्रांग रूम में चार डबल लॉक अलमारियां
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार चार अलग-अलग डबल लॉक अलमारियों की व्यवस्था की गई है। पहली अलमारी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रथम पाली के प्रश्नपत्रों के लिए। दूसरी अलमारी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली के प्रश्नपत्रों के लिए। तीसरी अलमारी पेपर बांटने के बाद बचे हुए प्रश्नपत्रों को रखने के लिए। चौथी अलमारी अतिरिक्त प्रश्नपत्रों के लिए, जो केवल आपात स्थिति (पेपर आउट होने या गलती से खुलने) में उपयोग किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि नई व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है और एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों को गाइडलाइंस का पालन करने के लिए पत्राचार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Sultanpur News : धूमधाम से मनाई संत गाडगे की 149वीं जयंती, समाज के मेधावी सम्मानित
