रामपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच हाईस्कूल की परीक्षा शुरू, प्रवेश पत्र चेक कर दिया प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा 72 केंद्रों पर शुरू हो गई। । जिसमें पहली पाली में हाईस्कूल की हिन्दी, प्रारंभिक हिन्दी, हेल्थ केयर विषय की परीक्षा जबकि इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा। सुबह 7 बजे से परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए।

गेट पर तैनात स्टॉफ ने उनकी चेकिंग की। उसके बाद प्रवेश पत्र चेक किया इसके बाद परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश दिया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई और पूर्वाह्न 11:45 बजे तक चली। बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने  जनपद को 6 जोन और 9 सेक्टरों में बांटा है।जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के 1002, माध्यमिक से 1460 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें : रामपुर:आवारा कुत्ते का आतंक...मिलक में 24 को काटा, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

संबंधित समाचार