Gonda: अनियंत्रित कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, बेटा व बहनोई घायल
नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज -मनकापुर मार्ग पर टिकरी जंगल के ऊंटघाट पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। कार की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को नवाबगंज सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
घायलों को अयोध्या मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के अहिरावा गांव निवासी बजरंग लाल पांडेय (50) अपने बेटे अंकित (18) तथा बहनोई कमलेश पांडेय निवासी जमौलिया परशुरामपुर के साथ झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिये जा रहे थे। मनकापुर रेलवे स्टेशन से उन्हे ट्रेन पकड़ना था। इसलिए सोमवार की सुबह एक ही बाइक से तीनों घर से निकले थे।

नवाबगंज- मनकापुर मार्ग वह ऊंटघाट पुल के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में ठोकर मार दी। कार की ठोकर से बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया जहां डाक्टर ने बजरंग लाल पांडेय को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल अंकित पांडेय तथा कमलेश पांडेय को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। कार चालक कार मौके पर कार छोड़ कर भाग गया है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। घटनास्थल वजीरगंज थाना क्षेत्र में है। कार्रवाई के लिए वजीरगंज पुलिस को सूचना दी गयी है।
यह भी पढ़ें:-MP GIS 2025: एमपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानें क्या था कारण
