मां सुबह चाय लेकर पहुंची तो कमरे में लटका देखा बेटे का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : फ्लैक्स प्रिंटिंग के कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह मां चाय लेकर पहुंची तो बेटे का शव फंदे से लटकते देखा। चीख सुन दौड़े परिजनों ने कारोबारी को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


 जवाहरनगर बनभूलपुरा निवासी पंकज यादव (39 वर्ष) पुत्र छोटे लाल होर्डिंग फ्लैक्स प्रिंटिंग का काम करता था। बताया जाता है कि रोज की तरह सोमवार की सुबह भी घर से काम के लिए निकला था। रात घर पहुंचा तो मां ने खाना दिया और खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।

सुबह वह देर तक नहीं उठा तो मां चाय लेकर उसके कमरे में पहुंची। कमरे का दरवाजा खुला था और जैसे मां ने अंदर कदम रखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। सामने पंकज फंदे से लटक रहा था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।