बदायूं: उपले थापने गईं बुआ-भतीजी समेत तीन लड़कियां लापता, रिपोर्ट दर्ज
सूचना मिलने पर गांव पहुंचे एसडीएम, परिजनों से की जानकारी
बदायूं, अमृत विचार। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी बुआ-भतीजी समेत तीन लड़कियां लापता हो गईं। रविवार दोपहर वह गांव के बाहर उपले थापने गई थीं। जिसके बाद घर वापस न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। सूचना मिलने पर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार गांव पहुंचे। परिजनों से जानकारी की।
एक गांव निवासी दो लड़कियां गांव के रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं। एक अन्य लड़की भी अक्सर उनके साथ रहती है। वह तीनों सहेली हैं। तीनों की उम्र लगभग 16 साल है। एक लड़की हाईस्कूल की छात्रा है। सोमवार को उसका हिंदी विषय की परीक्षा थी। परिजनों के अनुसार वह तीनों सोमवार दोपहर गांव के बाहर उपले थापने के लिए साथ गई थीं फिर वापस नहीं लौटीं। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने तीनों लड़कियों के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसडीएम ने परिजनों को जल्द ही लड़कियों के तलाश करने का आश्वासन दिया है। दातागंज के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि तीन लड़कियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। लड़कियों की तलाश की जा रही है।
