Bareilly: अलीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में छिलका और डोडा पाउडर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अलीगंज/राजपुर कलां। अलीगंज पुलिस बीती रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान खैलम बाजार के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद न्यू बोलेरो से बड़ी मात्रा में डोडा छिलका और डोडा पाउडर की तस्करी की जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। जब पुलिस ने सामने से आ रहे वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। करीब 300 मीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान भुवनेश पुत्र लक्ष्मी निवासी थाना उझानी, जिला बदायूं और उदय पाल कश्यप पुत्र भूरेलाल कश्यप निवासी ग्राम खैलम, थाना अलीगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने जब न्यू बोलेरो UP38AH6663 की डिग्गी और बैक सीट के नीचे छुपाए गए दो कट्टों की तलाशी ली तो उसमें 7 किलो 940 ग्राम डोडा छिलका और दूसरे में 10 किलो 920 ग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ। इसके अलावा, भुवनेश के पास से 3,060 रुपए नकद और एक नीले रंग का ओप्पो मोबाइल बरामद हुआ, जबकि उदय पाल के पास से एक रियलमी मोबाइल बरामद हुआ।

जब पुलिस ने तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि वे अवैध डोडा छिलका पाउडर बेचने के लिए जा रहे थे। जब उनसे मादक पदार्थ रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बोलेरो को उन्होंने किराए पर लिया था, जो सम्भल के एक व्यक्ति की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अदनान मियां की मिसाली पहल पर बसे 11 जोड़ों के घर

संबंधित समाचार