रामपुर : 13 केंद्रों पर शुरू हुई सीबीएसई 12वीं की रसायन विज्ञान की परीक्षा, गेट पर की गई परीक्षार्थियों की चेकिंग
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हॉल टिकट देखतीं शिक्षक।
रामपुर,अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा के बीच 13 केंद्रों पर रसायन विज्ञान का पेपर शुरू हुआ। सबसे पहले स्कूल के गेट पर परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई। उसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही हैं। ताकि नकल को रोका जा सके।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जोकि 13 केंद्रों पर हो रही हैं। उसी के चलते गुरुवार को 12 वीं की रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई। करीब एक घंटे पहले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। उसके बाद चेकिंग की गई। फिर स्टॉफ द्वारा क्लास में प्रवेश कराया गया। उसके बाद 10:30 से परीक्षा शुरू हुई।
ये भी पढे़ं : रामपुर : सीएचसी में नवजात की मौत, लापरवाही बरतने का आरोप
