मुरादाबाद : जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, कई दिन से चल रहा था उपचार
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में बुधवार तड़के लगभग 4:00 बजे एक मरीज तीसरी मंजिल से कूद गया। गलियारे में घायलावस्था में मिले मरीज ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार के लोग बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव लेकर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि मरीज नशे का आदी था और बीमारी के कारण अवसाद में चल रहा था। इसी कारण उसने खुदकुशी की है। अधेड़ की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
थाना गलशहीद क्षेत्र के प्रिंस रोड पर निवासी राजू सिंह (55) मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी गीता देवी, दो बेटे विजय उर्फ विक्की व रिक्की और एक बेटी प्रियंका हैं। बताया गया कि राजू सिंह शराब पीने के आदी थे। लगभग एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। घर पर हालत बिगड़ने पर 23 फरवरी को सुबह लगभग 10: 00 बजे परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिला अस्पताल में तीसरी मंजिल पर स्थित मेडिकल वार्ड में उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार देर रात से उनकी हालत और खराब हो गई। परिजनों के अनुसार वह बहकी-बहकी बातें करने लगे। बुधवार तड़के लगभग 4:00 बजे राजू सिंह ने तीसरी मंजिल से लिफ्ट रूम के पास वाले गलियारे में छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण गंभीर घायल हो गए। अस्पताल में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में दोबारा से उनका उपचार किया गया। लेकिन, हालत में सुधार नहीं हुआ और थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। मौत होने के बाद परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर चले गए। बाद में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल से मेमो मिला था। जिसमें बताया गया था कि मरीज गलियारे में घायलावस्था में मिला था।
पुलिस के अनुसार जब परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इत्तेफाकिया घटना थी इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। परिजनों ने गमगमीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। माना जा रहा है कि बीमारी से परेशान होकर अवसाद के कारण राजू सिंह ने खुदकुशी की है। परिजनों ने नम आंखों के साथ राजू सिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: शादीशुदा युवक ने धर्म छिपाकर की हिंदू युवती से शादी, रिपोर्ट दर्ज
