Kanpur: अराजकता कर रहे ई-रिक्शा चालकों पर कसा शिकंजा, यातायात विभाग की टीम ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान, की कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाबालिग ई रिक्शा चालक यातायात व्यवस्था को ध्वस्त किये हैं। ऐसे ई रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसने के लिए संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग की टीम चेकिंग अभियान चला रही है।
बुधवार को आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह की अगुवाई में एआरटीओ क्रमश: अंबुज भास्कर, आरके वर्मा, डीके सिंह, कहकशां खातून, अजीत सिंह समेत टीम ने घेराबंदी करके परेड समेत कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया और ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की। रूपम चौराहा से तलाक महल होते हुए यतीमखाना, परेड तक ई रिक्शों के कारण रहमानी मार्केट, पानी की टंकी के पास भीषण जाम लगा।
