Sambhal violence : जांच के लिए चौथी बार संभल पहुंचा गठित न्यायिक जांच आयोग, दर्ज किए लोगों के बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल। संभल हिंसा मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को चौथी बार संभल पहुंचा। हिंसा की जगहों पर जाकर दो बार पड़ताल कर चुके आयोग सदस्यों ने हिंसा प्रभावित लोगों व अधिकारियों के बयान दर्ज किये। सुबह से शाम तक की कार्रवाई में 29 लोगों के बयान दर्ज किये गये। जिनके बयान दर्ज हुए उनमें आम जनता के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी व डाक्टर भी शामिल हैं।

24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा के मामले की जांच कर रहा न्यायिक आयोग शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचा। आयोग के पहुंचने से पहले ही डीएम राजेंद्र पैंसिया,एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई,एएसपी श्रीश्चंद्र,सीओ अनुज चौधरी व एसडीएम वंदना मिश्रा सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अमला मौजूद था। आयोग के पहुंचने की खबर मिलने के बाद बयान दर्ज कराने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। जिन लोगों ने संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग को अपने शपथ पत्र या प्रार्थना पत्र दिये थे उन्हें एक-एक कर आयोग ने बुलाकर बात की। पूछा कि क्या यह शपथ पत्र उन्होंने ही दिया है। फिर पूछा कि वह क्या और कहना चाहते हैं।

प्रभावित लोगों ने कहा उसे आयोग ने बयान के रूप में दर्ज किया। सुबह से शाम 5 बजे तक 29 लोगों के ही बयान दर्ज किये जा सके। आयोग के सदस्य पूर्व डीजीपी एके जैन ने बताया कि शुक्रवार को 29 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं। जिन लोगों नें शपथ पत्र या प्रार्थना पत्र दिये थे उन्हें सामने बुलाकर उनके बयान दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा संभल के एडीएम व कुछ डाक्टरों के बयान दर्ज किये गये हैं। जनपद के डीएम व एसपी सहित बाकी अधिकारियों के भी बयान दर्ज होंगे। एके जैन ने बताया कि आयोग की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी।

आयोग का गठन 24 नवंबर को संभल दंगे के बाद किया गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। आयोग ने इससे पहले, गत वर्ष एक दिसंबर, और फिर 21 और 30 जनवरी को संभल का दौरा किया था। पिछले दौरे के दौरान अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए थे। 

ये भी पढे़ं : Sambhal : एएसआई टीम ने किया जामा मस्जिद का निरीक्षण, 28 फरवरी को HC सुनाएगा फैसला

संबंधित समाचार