Sambhal : एएसआई टीम ने किया जामा मस्जिद का निरीक्षण, 28 फरवरी को HC सुनाएगा फैसला
संभल की जामा मस्जिद में निरीक्षण के बाद बाहर निकलती एएसआई की टीम।
संभल। संभल की जामा मस्जिद में रंगाई पुताई को लेकर मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई के दौरान इलाहबाद उच्च न्यायालय द्वारा दिये निर्देश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने संभल पहुंचकर जामा मस्जिद का गहनता से निरीक्षण किया। टीम ने भवन के अंदर व बाहर का जायजा लेने के साथ ही वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंपेगा। इसके बाद हाईकोर्ट जामा मस्जिद में रंगाई पुताई को लेकर अपना फैसला सुनायेगा।
पुरातत्व विभाग संग्रहीत इमारत जामा मस्जिद की कमेटी ने प्रशासन ने रमजान माह के दौरान मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए इजाजत मांगी थी। प्रशासन ने इजाजत से इन्कार करते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से इजाजत लेने को कहा था। इसके बाद जामा मस्जिद कमेटी ने इलाहबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मस्जिद में रंगाई पुताई कराने की इजाजत मांगी थी। बुधवार को इस मामले में सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने एएसआई की तीन सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी को जामा मस्जिद का निरीक्षण कर शुक्रवार को 11 बजे तक अपनी रिपोर्ट अदालत में दाखिल करने के निर्देश दिये थे।
इसके बाद ही गुरुवार शाम 4:30 बजे आदेश पर एएसआई के ज्वाइंट डायरेक्टर मदन सिंह चौहान,निदेशक जुल्फिकार अली व सुप्रीटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट विनोद सिंह रावत निरीक्षण के लिए जामा मस्जिद पहुंचे। तीनों अधिकारियों ने पहले जामा मस्जिद के अंदर जाकर भवन के अंदरूनी हिस्से का निरीक्षण किया। सभी दीवारों व मीनारों को देखकर उनकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई। पौन घंटे तक भवन के अंदर निरीक्षण करने के बाद टीम बाहर निकली तो फिर जामा मस्जिद भवन के बाहरी हिस्से का निरीक्षण किया गया। मुख्य द्वार का निरीक्षण करने के बाद एएसआई टीम बाहरी दीवारों के निरीक्षण के लिए निकली। एएसआई अधिकारियों ने देखा कि कहां दीवारों पर नया किया गया रंग है और कहां का रंग छूटने लगा है।
टीम ने पश्चिम दिशा में जाकर मस्जिद के भवन को देखा तो सड़क किनारे मस्जिद से सटाकर बनाई गई दुकानों को देखकर उसे अतिक्रमण मानते हुए कार्रवाई की बात कही। एएसआई टीम लगभग डेढ़ घंट तक मौजूद रहकर निरीक्षण का कार्य करती रही। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र,एसडीएम वंदना मिश्रा के साथ ही जामा मस्जिद के सदर जफर अली,सचिव मशहूद अली फारूखी व मस्जिद के मुतवल्ली मौजूद रहे। वहीं निरीक्षण के दौरान मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बाहर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला।
ये भी पढे़ं : Sambhal News : जमीयत उलेमा ए हिंद ने फिर दी संभल हिंसा में मरने वालों को आर्थिक मदद
