हरदोई: 10 हजार की रिश्वत लेते बैंक अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, लोन पास करने के लिए महिला से मांगे थे रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। भ्रष्टाचार को लेकर वर्षो से चर्चित शाहाबाद की बैक आफ इण्डिया शाखा में देर रात भ्रष्टाचार की आखिरकार पुष्टि हो ही गयी। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में ऋण स्वीकृति के बदले 50 हजार रूपये की माँग करने वाले लोन आफिसर को लखनऊ से आयी सीबीआई की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार उपासना वर्मा पत्नी रमेशचन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला चौक ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में  ब्यूटी पार्लर खोलने के लिये ऋण हेतु आवेदन किया। आवेदन की समस्त औपचारिकता पूर्ण होने के बाद आवेदन ऋण स्वीकृति के लिये बैक आफ इण्डिया की शाखा शाहाबाद भेजा गया। 

शाखा में कार्यरत ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थिनी से ऋण स्वीकृति के बदले ऋण राशि का 10% अर्थात 50 हजार रुपये रिश्वत की माँग की। जिस पर आवेदिका ने सीबीआई लखनऊ को इसकी जानकारी देते हुए शिकायत की। शिकायत का सँज्ञान लेकर सीबीआई की टीम ने बैंक आफ इण्डिया पर शनिवार छापा मारकर ऋण अधिकारी को रिश्वत लेते रगें हाथो गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई की टीम बैंक का गेट बँदकर देर रात तक बैंक के अभिलेखों को खगालती रही। उसके बाद सीबीआई की टीम बैंक अधिकारी को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गयी। वहां पूछताछ के बाद बैंक अधिकारी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। 

गौरतलब है कि गत वर्ष 2023 सहोरा गांव निवासी मृतक गजोधर के खाते से लगभग 22 हजार रुपया निकाल लिये गये। जिसकी शिकायत उसकी पुत्री द्वारा की गयी लेकिन भ्रष्टाचार के हवा के आगे उसकी आवाज नक्कारखाने मे तूती की आवाज बनकर रह गयी। इस ब्रांच मे कोई ऋण स्वीकृति बिना सुविधाशुल्क के सम्भव नही हो पाता था। आखिरकार इस ब्रांच से भ्रष्टाचार का एक स्तम्भ देर रात ढह गया।

ये भी पढे़ं : AFG vs AUS : बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, कौन करेगा Semi-finals के लिए Qualify यहां जानें

संबंधित समाचार