आगरा में 11 वर्षीय बच्चे ने फंदा लगाकर दी जान, खेलते समय बॉल खोने पर फुफेरी बहन से हुआ था विवाद

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना इलाके में कथित तौर पर फुफेरी बहन से विवाद होने के बाद चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय एक बालक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना सिकंदरा इलाके के सूरकुटी में छात्र अमित (11) ने शुक्रवार की शाम आत्महत्या कर ली।
अमित बांदा का रहने वाला था और अपने फूफा के यहां रहकर पिछले चार साल से पढ़ाई कर रहा था। सूरकुटी स्थित एक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार उसके फूफा थे। पुलिस ने बताया कि अमित अपनी हम उम्र फुफेरी बहन के साथ बॉल खेल रहा था। खेलने के दौरान बॉल खो गई जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने अमित को एक चांटा मार दिया।
इसी बात को लेकर अमित ने शुक्रवार शाम को कमरे में जा कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हरीपर्वत क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आदित्य ने बताया कि 11 साल के बच्चे का खुदकुशी करना एक गंभीर बात है, इसलिए इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला