Ramzan 2025: रमजान का पवित्र महीना कल से शुरू, बाजारों में दिखी रौनक, पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पवित्र रमजान माह कल से शुरू होगा। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में उत्साह है। अगले एक महीने तक रोजेदार रोजा रखने के साथ ही खुदा की इबादत करेंगे। रमजान की पूर्व संध्या पर शहर से लेकर गांव तक की तमाम मस्जिदों की साफ-सफाई कराई जाती रही। इस दौरान बाजार में भी खरीददारी करते ग्राहको की भी चहल-पहल रही। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिये तमाम पुलिस अधिकारी गश्त करके दिखे।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रमजान के दौरान मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। तो वहीं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों की तरफ से मस्जिदों के आसपास चूने का छिड़काव करवाया गया। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी मो. उमेर किदवई ने चांद दिखने की तस्दीक की।

cats

उन्होंने कहा कि सभी एहतराम से रोजा रखें, साथ ही सहरी और इफ्तार का ख्याल रखें। इस मुबारक महीने में तरावीह पढ़ी जाती है। इसको सुन्नत कहा जाता है। तरावीह का एहतराम करें। रमजान का महीना मुकम्मल होने के बाद ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाएगी। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अबूजर ने बताया कि तरावीह शुरू हो गई है, रविवार को पहला रोजा होगा।

मुफ्ती दारुलइफ्ताह काज़ी ज़हीर अहमद फैसल कासमी ने बताया कि पहले रोजे में सेहरी के खत्म होने का समय सुबह 5 बजकर चार मिनट है। वहीं इफ्तार का समय शाम 6 बजकर सात मिनट है। यानी कल पहला रोजा 13 घंटे 11 मिनट का है। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम भी काफी अच्छा है। इससे रोजेदारों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

cats

सेवई व फलों की खूब हुई खरीदारी 

मुकद्दस रमजान माह के लिए बाजार सज गए हैं। सहरी व इफ्तार को लेकर किराना, फल व खजूर की दुकानों पर खरीदारी को लेकर भीड़ जुटी रही। फलों की दुकानों पर रोजा व इफ्तार में खासतौर पर इस्तेमाल होने वाला खजूर ज्यादा मात्रा में दिखाई पड़ने लगा है। यह फलों की दुकानों के साथ-साथ सड़क किनारे ठेलों पर भी खूब बिक रहा है। बेगमगंज, निबलेट तिराहे समेत बाजार में कई जगहों पर तमाम तरह की सेवइयां, लच्छा, खजूर और ड्राइ फ्रूट्स की भरमार दिखी।

बाजार में तरह-तरह के खजूर से लेकर फल और सूखे मेवे की खूब खरीदारी हुई। दुकानों पर बिक रहे सबसे महंगे अजवा वैरायटी के खजूर की कीमत 1200 रुपये प्रति किलो है। जबकि कलमी खजूर 800 रुपये प्रति किलो, अस्वादी और शुक्री खजूर 500 रुपये प्रति किलो की कीमत पर उप्लब्ध है। खजूर विक्रेता मो. वैस ने बताया कि कीमिया गोल्ड खजूर 300 रुपये प्रति किलो, रिया प्लेन 320 रुपये, जबील 400 रुपये प्रति किलो और बरारी खजूर 120 रुपये प्रति किलो है। वहीं लच्छा 140 से 160 रुपये प्रति किलो है।

फलों के दाम (रुपये प्रति किलो) 

सेब - 160 - 180 
अंगूर - 100 - 120
संतरा - 70 - 80
अनार - 100 - 120
पपीता 40
केला - 60 रुपये प्रति दर्जन

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार