बदायूं : किसान ने संपूर्ण समाधान दिवस में किया आत्मदाह का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

किसान के खेत तक जाने वाले चकरोड पर है कब्जा, साथ ही हो गए हैं गहरे गड्ढे

बदायूं, अमृत विचार। चकरोड के गड्ढे न भरने से परेशान एक किसान ने संपूण समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास किया। किसान ने अपने ऊपर डीजल छिड़क लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर किसान से केन छीन ली और हिरासत में लेकर कोतवाली चले गए। जहां पूछताछ की गई। डीएम ने जांच का आदेश दिया है। 

मामला बिसौली तहसील परिसर का है। जहां शनिवार को संपूर्ण समाधान हो रहा था। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार व एसडीएम बिसौली राशि कृष्णा जनसमस्याएं सुन रही थीं। इसी दौरान क्षेत्र के गांव परेसरा निवासी किसान रमेश पाल परिसर में पहुंचे और केन से अपने ऊपर डीजल छिड़क लिया। आग लगाने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले ही परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी किसान के पास पहुंचे और डीजल वाली केन छीन ली और किसान को पकड़ लिया। उसके कपड़े उतरवा दिए। किसान ने बताया कि उन्होंने 20 बीघा खेत में आलू की फसल की है। खेत तक जाने वाले चकरोड में गहरे गड्ढे हो गए हैं। आसपास के खेत वालों ने चकरोड पर साइड से कब्जा कर लिया है। बहुत मुश्किल से खेत तक जा पाते हैं। जिसके चलते मनरेगा के अंतर्गत चकरोड बनवाने के लिए वह सात महीने से अधिकारियों से मांग कर रहे हैं। पिछले चार बार के संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर दो बार खंड विकास अधिकारी को कब्जा हटवाकर चकरोड बनवाने की लिखित मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की। प्रधान ने भी उनकी मांग को नजरअंदाज किया। जिसके चलते वह आत्मदाह करने को मजबूर हुए। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद किसान को छोड़ दिया। तहसीलदार विजय शुक्ला ने बताया कि जल्द ही किसान की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। मनरेगा के अंतर्गत चकरोड सही कराया जाएगा। एसडीएम मामले की जांच कराई जा रही है। जिस स्तर से भी लापरवाही हुई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया था। उसकी समस्या के निस्तारण के लिए तुरंत टीम को मौके पर भेजा गया। रविवार से चकरोड पर मिट्टी डलवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। - अरुण कुमार, एडीएम प्रशासन।

ये भी पढ़ें - बदायूं : स्थानांतरण के बाद नहीं हुए रिलीव, हेड सिपाही का रुपये मांगते वीडियो वायरल

संबंधित समाचार