अमेठी: नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
तिलोई, अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली मोहनगंज के अंतर्गत ग्राम राजा का पुरवा मजरे बारकोट निवासी संतोष (32) पुत्र मंगल का शव पुलिस ने नाले के पास से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि संतोष शाम करीब 6:30 पर घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को शव के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मृतक के भांजे इंद्रेश कुमार ने अपने बयान में चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि संतोष को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। मामले को लेकर परिजनों में रोष है और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री, इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से अफगानिस्तान का टूटा सपना
