अयोध्या: VIP दर्शन पास का झांसा देकर धन उगाही करने वाले तीन गिरफ्तार, राममंदिर परिसर से पुलिस ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पुलिस चौकी पुलिस ने राम गुलेला बैरियर पर श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन का पास उपलब्ध कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बैरियर पर तैनात मुख्य आरक्षी राशिद ने उन्हें इसकी सूचना दी, जिस पर कार्रवाई की गई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शैलेंद्र सिंह व बृजवासी निवासी धौलपुर राजस्थान व संदीप पता अज्ञात के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में केस दर्ज कराकर तीनों का चालान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-NXT सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ''वोकल फॉर लोकल’’ अभियान अब ला रहा रंग

संबंधित समाचार