बहराइच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और प्रभारी क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा तथा नानपारा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने भारत-नेपाल बार्डर के निकट स्थित ग्राम बलईगांव के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सद्दाम हुसेन, पुत्र सुभान, निवासी अग्नीगांव, थाना मोतीपुर के रूप में हुई है। उसे तत्काल स्थानीय थाने में ले जाकर मादक पदार्थों के नियंत्रण अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक सुरेश चंद गिरि, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र प्रताप और कांस्टेबल राकेश भारती इसके अतिरिक्त एसएसबी बल के साथ मिलकर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे।

उक्त कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वासन दिया है कि वे जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और आगे भी ऐसे अभियान जारी रखेंगे, ताकि समाज में मादक पदार्थों के सेवन तथा तस्करी की प्रवृत्ति को समाप्त किया जा सके।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, स्मार्ट वॉच से कर रहा था नकल

संबंधित समाचार