दबंगो ने बिजली विभाग की टीम पर किया हमला, जेई सहित तीन लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सरोजनीनगर, अमृत विचार। बंथरा क्षेत्र के चक अमावा में जांच करने गई बिजली विभाग की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जेई और उनकी टीम में शामिल कर्मचारियों को जमकर पीटा। इसमें जेई और दो कर्मचारियों को चोटें आई हैं। जेई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बंथरा क्षेत्र स्थित खुर्रमपुर पावर हाउस में तैनात जूनियर इंजीनियर राजकुमार शनिवार सुबह करीब 7 बजे टीम के साथ चक अमावा में जांच करने गए थे। आरोप है कि जांच के दौरान अमावा गांव के मोनू सिंह, शिव शंकर सिंह, दुर्गेश सिंह और राम शंकर सिंह ने जांच का विरोध किया। इसके बाद टीम के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर टीम के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। टीम में शामिल सुजीत कुमार और निर्मल यादव ने समझाने की कोशिश की। इस पर हमलावरों ने जेई राजकुमार के साथ सुजीत और निर्मल पर हमला बोल दिया। तीनों को जमकर पीटा। हमलावरों ने टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में जेई राजकुमार, सुजीत कुमार और निर्मल को चोटें आई हैं। घबराए जेई ने जांच रोक दी और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। बंथरा पुलिस ने जेई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


चेकिंग के दौरान टीम पर हमला किया गया है। इसमें हमारे अधिकारी और कर्मचारी को चोटें आई है। पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। भविष्य में चेंकिग के दौरान सतर्कता बरती जाएगी।

अमित कुमार, एसडीओ सरोसा

यह भी पढ़ेः नगर निगम में भवनों के गृहकर निर्धारण में खेल, अधिकारियों की मनमानी बढ़ा रहा जनता और व्यापारी की परेशान

संबंधित समाचार