Amroha News : नक्शा प्रकरण में ईओ तलब, चेयरमैन ने की जांच की मांग...अशोक पैसल ने दी थी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा, अमृत विचार। नगर पंचायत सैदनगली में नक्शा पास कराने को लेकर डेढ़ लाख रुपये की मांग के मामले में डीएम ने ईओ को तलब किया। पूछताछ के बाद ईओ पर नाराजगी जाहिर कर फटकार लगाई अब अनुकृति चौधरी ने डीएम को पत्र देकर मामले में जांच करने की मांग की है। 

प्रकरण सैदनगली नगर पंचायत का है। दरअसल यहां रहने वाले अशोक पैसल ने अपने भवन का नक्शा पास कराने के लिए लेकर नगर पंचायत से प्रमाण पत्र मांगा था। आरोप है कि ईओ ने इसके लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की। सत्यम गुप्ता नामक व्यक्ति के पास यह रुपये रखवाए गए, लेकिन फिर भी नक्शा पास नहीं हुआ। काम नहीं होने पर अशोक पैसल ने धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी और मामले की शिकायत डीएम से की।

शुक्रवार को डीएम निधि गुप्ता वत्स ने ईओ सलिल भारद्वाज और पीड़ित अशोक फैसल को अपने कार्यालय बुलाया। दोनों की बातें सुनकर ईओ को फटकार लगाई। मामले में चेयरमैन अनुकृति चौधरी ने जांच कराने की मांग की है। उनका का कहना है कि इस प्रकरण में नगर पंचायत में कोई शिकायत नहीं मिली है। केवल अख़बार के माध्यम से ही मामले को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की छवि धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ जांच करा कर कार्रवाई कराई जाए।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : कुत्तों के हमले में कक्षा 4 का छात्र घायल, अन्य ने पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान 

संबंधित समाचार