कानपुर में रोजगार मेलों में हर माह चार हजार पद और बढ़ेंगे; अडानी समूह ने 24 युवाओं को किया शॉर्टलिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग ने रोजगार देने के लिए 220 नए नियोक्ताओं को जोड़ा है, इससे नौकरी के लिए करीब एक हजार नए पद सृजित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  सर्वे और पंजीयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए नियोक्ता अप्रैल से युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेलों में भागीदारी कर सकेंगे। 

अभी विभाग में  1276 नियोक्ता पंजीकृत हैं, जो रोजगार मेलों में करीब दो हजार पदों पर युवाओं को नौकरियां ऑफर करते हैं। सेवायाजन विभाग में 1.67 लाख युवा पंजीकृत हैं। इनमें 66 हजार पंजीकरण युवतियों के हैं। विभाग हर माह 4 रोजगार मेलों का आयोजन करता है। इनमें निजी कंपनियां रोजगार ऑफर करती हैं। सेवायोजन विभाग पंजीकृत नियोक्ता औसतन हर माह लगभग दो हजार नौकरियां ऑफर करते हैं। 

नए नियोक्ता जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि अप्रैल माह से लगने वाले रोजगार मेलों में युवाओं को हर माह तीन हजार नियुक्तियों पर भर्ती के अवसर मिलेंगे। सहायक सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि नए नियोक्ता  अप्रैल माह से विभाग के साथ जुड़ सकते हैं। 

अडानी समूह पहले ही जुड़ा चुका

सेवायोजन विभाग के रोजगार मेलों में पिछले दिनों अडानी समूह ने शामिल होकर 24 युवाओं को नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया था। इससे पहले रोजगार मेलों में वेलस्पन, एलआईसी सहित दिल्ली व नोएडा की नामी कंपनियां शहर आकर युवाओं को मौका दे चुकी हैं।  

क्राइस्टचर्च में 516 ने दिया साक्षात्कार, 253 सूचीबद्ध 

सेवायोजन विभाग ने शनिवार को क्राइस्टचर्च कॉलेज में रोजगार मेला लगाया। मुख्य अथिथि विधायक राहुल सोनकर ने युवाओं को अनुशासन का महत्व समझाया। मेले में प्रमुख रूप से पीएनबी मेट लाइफ, टाटा विस्ट्रॉन प्राइवेट लिमिटेड, कॉन चेंबर ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। 516 युवाओं ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिया। 253 युवाओं को निजी कंपनियों ने रोजगार के लिए शॉर्ट लिस्ट किया।

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गाड़ी संख्या...गुरुवार, शुक्रवार छोड़कर चलेगी, इन चार विशेष ट्रेनों के भी बढ़े फेरे 

संबंधित समाचार