यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गाड़ी संख्या...गुरुवार, शुक्रवार छोड़कर चलेगी, इन चार विशेष ट्रेनों के भी बढ़े फेरे 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। पटना-नई दिल्ली-पटना 02393 व 02394 सप्ताह में छह दिन गुरुवार, शुक्रवार को छोड़कर चलेगी। 

02393 एक से 31 मार्च तक और इसकी रिवर्स 2 मार्च से एक अप्रैल तक 27 चक्कर लगाएगी। ट्रेन में 21 कोच होंगे। इसी तरह गया-आनंदविहार टर्मिनल-गया 02397 व 02398 साप्ताहिक रविवार, सोमवार को चलेगी। 02397 ट्रेन 2 से 30 मार्च व इसकी रिवर्स 3 से 31 मार्च के बीच 5 चक्कर लगाएगी। 

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर 05283 व 05284 साप्ताहिक शु्क्रवार व शनिवार को चलेगी। 05283 ट्रेन 7 से 28 मार्च व इसकी रिवर्स 8 से 29 मार्च के बीच चलेगी और चार फेरे लगाएगी। दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर 03257 व 03258 साप्ताहिक रविवार व सोमवार चलेगी। 03257 ट्रेन 2 से 30 मार्च व इसकी रिवर्स 3 से 31 मार्च तक पांच फेरे लगाएगी।

ये भी पढ़ें- अब मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा; कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में डायग्नोस्टिक हब को मिली मंजूरी: शासन ने जारी की धनराशि

संबंधित समाचार