Bareilly: 8वीं तक की पढ़ाई और अब खुद लोगों को दे रहे रोजगार, फूलों की खेती ने बदल दिया जीवन!
बरेली, रिठौरा, अमृत विचार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बनने के मंत्र से प्रेरणा लेकर गांव नवदिया निवासी ओमप्रकाश ने खेती का तरीका बदला। उन्होंने सामान्य खेती की जगह फूलों के पौधों की नर्सरी तैयार कर अपने साथ ही 30 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे है। उनकी नर्सरी से तैयार पौधे बरेली के आसपास जिलों के साथ ही उत्तराखंड में बिक रह है।
ओमप्रकाश मौर्य ने तीस बीघा खेत में फूलों की खेती शुरू की, जिसमें उन्होंने 30 से अधिक लोगों को अपने साथ काम पर रखा। फूलों के पौधों को तैयार कर उनकी बिक्री शुरू की, उनकी नर्सरी के पौधों की मांग उत्तराखंड तक होने लगी है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई ही, इसके साथ ही अन्य साथियों को भी गांव में ही रहकर काम मिला है।
किसान ओमप्रकाश मौर्य ने बताया उनकी शिक्षा केवल आठवीं तक है। पारंपरिक खेती से परिवार चलाना मुश्किल था। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर खेती बदली और फूलों की खेती ने जीवन ही बदल दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
