कानपुर में जल्द शुरू होगी जीटी रोड की मरम्मत: सांसद और महापारै ने NHI के अधिकारियों को बुलाकर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जीटी रोड पर गड्ढों के कारण जनता की परेशानी देखते हुए शनिवार को एनएचएआई के अधिकारियों को महापौर व सांसद ने अलग-अलग तलब कर गहरी नाराजगी जताते हुए सड़क बनाने का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। एनएचएआई के अधिकारियों ने एक सप्ताह में काम शुरू करने का आश्वासन दिया।

सांसद रमेश अवस्थी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार जयंत, अवर अभियंता अभिषेक सिंह के साथ बैठक में कहा कि आईआईटी से गोल चौराहे तक 7.3 किमी लंबी सड़क को चौड़ा कर गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने सड़क के डिवाइडर पर हरियाली करने के भी निर्देश दिये। सांसद ने गोल चौराहे से रामादेवी तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की प्रगति की जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर तैयार हो रही है, जिसे शीघ्र ही संबंधित मंत्रालय को भेजा जाएगा।

जीटी रोड की मरम्मत में हो रही देरी से नाराज महापौर प्रमिला पांडे ने भी एनएचएआई के अधिशासी अभियंता को कार्यालय में तलब किया और पूछा कि अभी तक मरम्मत का काम क्यों नहीं शुरू हो पाया है। इस पर अरुण कुमार ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि एक हफ्ते में जीटी रोड की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: जल्दबाजी पड़ी भारी, बंद क्रासिंग पार करने पर गंवाई जान, सौ मीटर तक ट्रेन से घिसटता गया युवक, कराह उठे लोग

संबंधित समाचार