कानपुर में शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी, तीन साल से काटी फरारी, पठानकोट से आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा पुलिस ने तीन साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी अविनाश पांडेय उर्फ अटल प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार किया है। वहां एक कोचिंग सेंटर में वह पढ़ा रहा था। मूलरूप से रायबरेली के ऊंचाहार का रहने वाला है। 

बर्रा थाने में 2022 में क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आरोपी अविनाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। युवती के अनुसार आरोपी से उसकी मुलाकात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के दौरान हुई थी। दोनों एक ही कोचिंग से तैयारी कर रहे थे। पहले तो उसने उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया।

दबाव बनाने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि आरोपी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिया था। सर्विलांस की मदद से उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

संबंधित समाचार