संभल : मंढे की दावत के बीच पुलिस ने किशोर की रुकवाई शादी, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बहनोई ने पुलिस को सूचना देकर अपने साले की शादी रुकवाई

संभल, अमृत विचार। ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में सोमवार को बरात रवानगी से पहले मेहमान दावत उड़ा रहे थे। दूल्हा सेहरा बांधकर तैयार हो रहा था तभी अचानक पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दी।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर की सोमवार को अमरोहा जिले के एक गांव में बरात जानी थी। किशोर की शादी के लिए परिजनों ने सभी तैयारियां पूरी की थी। रविवार को किशोर के घर मंढ़े की दावत का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें रिश्तेदार, परिचित व गांव के लोग दावत में शामिल हुए थे। दूल्हा सेहरा बांधकर बरात में जाने के लिए तैयार हो रहा था। इसी बीच बालिग होने से पहले ही किशोर की शादी करने की सूचना मिलने पर मौके पुलिस मौके पर पहुंची।

शादी के कार्यक्रम में पुलिस को देखकर किशोर के परिजन दंग रह गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो किशोर की उम्र बालिग होने में तीन चार माह कम निकली। जिसके बाद पुलिस ने किशोर की शादी को रुकवा दिया। जिसके बाद चर्चा फैली है कि किशोर का एक सप्ताह पहले किसी बात को लेकर असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने बहनोई से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि किशोर व उसके बहनोई के बीच मारपीट हुई थी। आरोप है कि बहनोई ने ही पुलिस को सूचना देकर अपने साले की शादी रुकवाई है। थाना प्रभारी डॉ. रुकमपाल सिंह ने बताया कि किशोर की उम्र बालिग होने में तीन चार माह कम है। फिलहाल शादी को रुकवा दिया गया है।

ये भी पढे़ं : संभल : लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस सख्त, मुस्लिमों ने कहा-एक घंटे की दे दें इजाजत

संबंधित समाचार