Bareilly: पार्सल ठेकेदार की हत्या के बाद रोडवेज बसों में अवैध ढुलाई खुलेआम
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस स्टैंड पर पिछले महीने पार्सल ठेकेदार की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद रोडवेज बसों में पार्सलों की अवैध ढुलाई की निगरानी चौपट हो गई है। सेटेलाइट के साथ पुराना बस अड्डे पर भी बसों में बड़े पैमाने पर बगैर बुकिंग पार्सलों को ले जाया जा रहा है लेकिन अफसर अनदेखी कर रहे हैं। इससे परिवहन विभाग को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है।
पिछले महीने सेटेलाइट अड्डे पर पार्सल ठेकेदार और उसके भाई को गोली मार दी गई थी। ठेकेदार के भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अफसरों ने कुछ दिन दोनों अड्डों पर सख्ती रखी लेकिन अब बिना बुकिंग बसों में अवैध पार्सल भेजने का खुला खेल चल रहा है। बसों चालक-परिचालक धड़ल्ले से बसों के अंदर और लगेज बॉक्स में पार्सल लोड कर रहे हैं। रविवार को अमृत विचार की पड़ताल में दोनों बस अड्डों पर अवैध पार्सल बसों में भरे जाते पाए गए।
पुराने अड्डे पर एक बस में मुरादाबाद के लिए पार्सल रखा गया। मोपेड से एक युवक दो कार्टून लेकर पहुंचा और परिचालक से बातकर उन्हें ड्राइवर सीट के पास रखवा दिया। तीन दिन पहले पुराना अड्डे पर अवैध पार्सल के ज्यादा पैसे मांगने पर परिचालक और यात्री में विवाद हो गया था। तीन बड़े-बड़े कार्टून में मिठाई के डिब्बे थे जो रामपुर जाने थे। विवाद इतना बढ़ा कि मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद यात्री से शुल्क तो वसूला गया लेकिन परिचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दोपहर के समय सेटेलाइट स्टैंड पर शहर के एक बड़े व्यापारी का कर्मचारी एक पार्सल पीलीभीत भेजने के लिए पहुंचा था। परिचालक ने बिना किसी जांच के दो बड़ी पेटियां बस में रखवा लीं। उतराखंड की बसों में भी कई पार्सल रखे गए। सेटेलाइट स्टैंड पर कुछ परिचालकों ने बताया कि यूपी से ज्यादा हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड की बसों के परिचालक कमाई करने में जुटे हैं। दूसरे राज्यों की बसें होने के कारण उन्हें यूपी में चेक नहीं किया जाता। इसका उनके चालक और परिचालक भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में
रोडवेज की बसों में बिना किसी जांच-पड़ताल के पार्सल भरे जा रहे हैं। इससे जहां यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यात्रियों को अतिरिक्त सामान ले जाने पर मना किया जाता है, लेकिन पार्सल में कोई रोक-टोक नहीं होती। इससे न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रहीं हैं, बल्कि यात्रा की सुरक्षा मानकों से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली दीपक चौधरी ने बताया कि बिना बुकिंग बस में कोई सामान नहीं ले जाया जा सकता। सिर्फ यात्रियों के साथ सामान जा सकता है। चेकिंग टीमें सभी रोड पर लगाई गई हैं। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाती है। यदि बसों में बिना बुकिंग सामान पाया गया तो चालक-परिचालक को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
