कासगंज: पूजा करने वराह मंदिर पहुंचे सांसद देवेश, बोले- तीर्थ नगरी के विकास के लिए उठाते रहेंगे आवाज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: एटा-कासगंज लोकसभा सांसद देवेश शाक्य ने अपनी पत्नी सहित तीर्थनगरी सोरोंजी में भगवान वराह मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां गंगा का पूजन किया। वहीं, तीर्थनगरी के विकास के लिए आवाज उठाते रहने की बात कही।

सांसद देवेश शाक्य ने सोरोंजी पहुंचकर मां गंगा का पूजन किया और दूध अभिषेक किया। वराह मंदिर में मंदिर सेवायत नरेश त्रिगुणायत ने पूजा-अर्चना कराई। सेवायत नरेश त्रिगुणायत ने सांसद को भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद भगवान वराह और मां गंगा की पूजा-अर्चना करने आए हैं। तीर्थनगरी सोरोंजी के विकास की आवाज उन्होंने संसद सत्र में कई बार उठाई है। पर्यटन मंत्री सहित अन्य मंत्रियों से तीर्थनगरी के विकास की बात रखी है। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी के विकास के लिए आगे भी आवाज उठाते रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अभय राज मिश्रा, सपा नेता ओम शिव मिश्रा, पुष्कर राज मिश्रा, विजय खटीक, रेशु जौहरी, अनुराग बरवारिया, मोना मिश्रा, गोपाल मिश्र, कृष्णा मिश्रा, मोहन चौधरी, रानू पहलवान, पुष्पेंद्र शर्मा, प्रशांत यादव, कपिल तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, अंकित स्वामी, चुन्नी पहलवान, उमेश, मुनेंद्र चौधरी आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: परिजनों ने बेटी का शव रखकर की कार्रवाई की मांग, धरने पर बैठे भीम आर्मी कार्यकर्ता

संबंधित समाचार