बदायूं: तारकशी में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आकर 5वीं कक्षा के छात्र की मौत
इस्लामनगर, अमृत विचार: छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत की तारकशी में छोड़े गए करंट की चपेट में आकर कक्षा पांच के एक छात्र की मौत हो गई। खेत पर जाते समय उसका हाथ तारबंदी से छू गया था। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नगला बारह निवासी मुकेश का बेटा गौतम (12 साल) गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ मटर के खेत पर पहुंचा, जहां एक किसान ने अपने खेत के चारों ओर तारकशी करके करंट छोड़ा हुआ था। गौतम का हाथ तारकशी से छू गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथियों ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए खेत पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया और पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत! बिना शटडाउन के पोल पर चढ़ाया...30 मिनट तक झूलता रहा शव
